Miss Rajasthan 2024 Harshika Batra: मिस राजस्थान 2024 हर्षिका बत्रा ने कहा; छोटे कपड़े नहीं, लोगों की सोच होती है छोटी
Ananya soch: Miss Rajasthan 2024 Harshika Batra
अनन्य सोच। Miss Rajasthan 2024 Harshika Batra's interview: मिस राजस्थान 2024 की विनर हर्षिका बत्रा ने कहा कि हर गर्ल्स को अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए उसे अचीव करना चाहिए. इस दौरान "आपको रोकने वाले बहुत मिलेंगे, लेकिन आप ऐसे वातावरण में रहो, जिसमें आपको लोग मोटिवेट करे.
अजमरे की रहने वाली हर्षिका बत्रा ने लड़कियों के छोटे कपड़े पर समाज की सोच पर कहा कि कपड़े छोटे नहीं होते है, लोगों की सोच छोटी होती है. मेरी फैमिली में भी कुछ लोग ऐसे भी है, लेकिन मेरी मां-पिता का पूरा सपोर्ट मिलता है.
मिस राजस्थान हर्षिका बत्रा ने ananya soch से हुई बातचीत में कहा कि मॉडलिंग करने के लिए मेरी मां का सपोर्ट सबसे ज्यादा रहा है. उन्होंने ही मुझे कहा कि तुम्हारी हाइट अच्छी है। त गुमको मॉडलिंग करनी चाहिए.
इस पैजेंट में मेरी वाइल्ड कार्ड एंट्री रही, जिसमें मेरा ऑडिशन ऑनलाइन मोड पर हुआ. इसमें मेरी वॉक देखी गई. पांच हजार प्रतिभागियों में से मिस राजस्थान का टाइटल जितने पर अलग ही खुशी की अनुभूति हो रही है.
- पूरा फोकस मिस इंडिया पर
बत्रा ने कहा कि मौका मिला तो फिल्मों में एक्टिंग भी करूंगी. लेकिन अभी पूरा ध्यान मिस इंडिया की तरफ है.
मेरी फेवरेट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर है, जिनकी आशिकी 2 फिल्म मेरी फेवरेट है. बत्रा ने कहा कि आज भी कई लोग पूराने जमाने की सोच रखते है. उनकी सोच रहती है कि छोटे कपड़े मत पहना करो, अच्छा नहीं लगता. आज का यूथ ट्रेंड फॉलो करता है. लेकिन परवरिश अच्छी हो तो कपड़ों ने किसी को जज नहीं किया जा सकता है. बत्रा ने कहा कि एक प्ले स्कूल में बच्चों को पढ़ाती हूं। कभी भी मौका मिले उसे छोड़ना नहीं चाहिए.