“राजस्थान पर्यटन का नया क्षितिज: प्रवासी दिवस पर CM भजनलाल शर्मा ने दिखाई विकास की दिशा, ‘पर्यटन नीति–2025’ हुई लॉन्च”

“राजस्थान पर्यटन का नया क्षितिज: प्रवासी दिवस पर CM भजनलाल शर्मा ने दिखाई विकास की दिशा, ‘पर्यटन नीति–2025’ हुई लॉन्च”

Ananya soch: “New horizon for Rajasthan tourism: CM Bhajanlal Sharma shows the direction of development on Pravasi Diwas, ‘Tourism Policy-2025’ launched”

अनन्य सोच। प्रवासी राजस्थानी दिवस के अवसर पर आयोजित “राजस्थान पर्यटन का क्षितिज विस्तार एवं नए अनुभवों का उद्भव” विषयक सत्र में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान पर्यटन की असीम संभावनाओं का प्रदेश है। मरुस्थल, झीलें, अभ्यारण्य, किले, हवेलियाँ और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर राजस्थान को विश्व के श्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में खड़ा करती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किले–हवेलियों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है और इसके लिए 602 हवेलियाँ चिन्हित की गई हैं. 

मुख्यमंत्री ने धार्मिक पर्यटन की बढ़ती लोकप्रियता का उल्लेख करते हुए कहा कि खाटू श्यामजी, सालासर धाम, तनोट माता आदि स्थलों पर देश–विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से वर्ष में दो बार प्रदेश भ्रमण और पर्यटन क्षेत्र में निवेश का आह्वान किया। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने “राजस्थान पर्यटन नीति–2025” का औपचारिक लोकार्पण भी किया. 

उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस राज्य की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि जयपुर का दुनिया के टॉप–5 शहरों में शामिल होना और उदयपुर का वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभरना राजस्थान की वैश्विक पहचान को और सुदृढ़ करता है। उन्होंने प्रवासी जनों से पर्यटन में निवेश और “राजस्थान पर्यटन के दूत” बनने की अपील की. 

केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राजस्थान को “टूरिज्म पॉवर हाउस” बताते हुए कहा कि अगले दशक में भारत का पर्यटन तीन गुना बढ़ेगा और राजस्थान शीर्ष राज्यों में शामिल होगा. 

सत्र में विशेषज्ञों ने सतत पर्यटन, हेरिटेज संरक्षण, स्टार्टअप्स, पीपीपी मॉडल और नए पर्यटन अवसरों पर विचार साझा किए। अंत में पर्यटन आयुक्त श्रीमती रुक्मणी रियार ने प्रवासी राजस्थानियों का आभार व्यक्त किया और राज्य के पर्यटन ब्रांड को वैश्विक स्तर पर सशक्त बनाने का आग्रह किया.