Diwalicious Mrs. India Universe ceremony: क्राउनिंग सेरेमनी में ताज पहनकर खिले प्रतिभागियों के चेहरे

Diwalicious Mrs. India Universe ceremony: पांच नेशनल-इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स की हुई घोषणा, नामी हस्तियों का हुआ सम्मान 

Diwalicious Mrs. India Universe ceremony:  क्राउनिंग सेरेमनी में ताज पहनकर खिले प्रतिभागियों के चेहरे

Ananya soch: Diwalicious Mrs. India Universe ceremony

अनन्य सोच, जयपुर। Diwalicious Mrs. India Universe ceremonyMrs India Universe Organisation Diwalicious Group की ओर से रविवार को होटल ग्रैंड उनियारा (Hotel Grand Uniara) में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट "दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स 2024" (Diwalicious Mrs. India Universe) के विनिंग पार्टिसिपेंट्स की क्राउनिंग सेरेमनी संपन्न हुई. कार्यक्रम में  की ओर से पांच अंतरराष्ट्रीय स्तर की नई सौंदर्य प्रतियोगिताओं की घोषणा भी की गई.

Mrs India Universe Organisation Diwalicious के सीईओ नरेश मदान ने बताया कि सेलेब्रिटी कोरियोग्राफर संदीप धर्मा के डायरेक्शन में हुए इस कार्यक्रम में दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स 2024 की क्राउनिंग के साथ ही आगामी पांच सौंदर्य प्रतियोगिताओं दीवालिशियस मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल, मिसेज हैरिटेज वर्ल्ड इण्डिया, मिसेज इण्डिया वर्ल्ड, एलीट मिसेज इण्डिया और दीवालिशियस सुपर मॉडल ऑफ द ईयर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई. दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स 2024 की फाइनलिस्ट के तौर पर केरल की डॉ. श्यामा हलीम को मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल का ब्रांड एम्बेसेडर, जैसलमेर की ज्योति चौहान को दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स इंटरनेशनल, एवं एलीट मिसेज इण्डिया का ब्रांड एंबेसेडर, अंजना हांडू को दीवालिशियस मिसेज हैरिटेज वर्ल्ड इण्डिया, सुनीता नरेश को दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स अर्थ, न्यामिया रुत को दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स वर्ल्ड, गीता सागर को मिसेज इन्डिया यूनिवर्स ग्लोबल, मुंबई की पूनम दलवाड़ी को मिसेज इण्डिया यूनिवर्स यूनिवर्सल, डॉ अलका गौड़ को मिसेज इण्डिया यूनिवर्स वर्ल्ड और जिया अवस्थी को दीवालिशियस सुपर मॉडल ऑफ द ईयर के टाइटल्स से नवाजा गया। इन सभी को देश की नामचीन हस्तियों के हाथों टाइटल्स के अनुसार क्राउन व शैश पहनाकर ट्रॉफी और गिफ्ट हैंपर्स भेंट किए गए.

राजस्थान ड्रीम्स के डायरेक्टर गौरव प्रताप सिंह के अनुसार क्राउनिंग सेरेमनी में भाजपा राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी चीफ गेस्ट थे. वहीं पूर्व आईपीएस लक्ष्मण गौड़, अनिला चौरड़िया, हिमांशी मानसिंघानी, डॉ. शोभा तोमर, जेडी माहेश्वरी, पवन गोयल, संजय सरदाना, पृथ्वीपाल सिंह, कमल शर्मा आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे. दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स 2024 की क्राउनिंग सेरेमनी में लाइव बैंड एंड डांस ट्रूप की परफॉर्मेंस ने आयोजन को खास बनाया.