Miss Rajasthan: मॉडल्स ने ऑडिशन में दिखाया दमखम
Ananya soch: Miss Rajasthan
अनन्य सोच। Miss Rajasthan: फ्यूजन ग्रुप (Fusion Group) द्वारा व प्राईम सफारी के सहयोग से आयोजित मिस राजस्थान (Miss Rajasthan) के 26 वे संस्करण के ऑडिशन रविवार को गोपालपुरा बाईपास पर स्थित Hotel Prime Safari में हुए. ऑडिशन में राजस्थान के कोने कोने से आई गर्ल्स ने हिस्सा लिया. हर लड़की के मन में अपने सपनो को पूरा करने का अलग ही उत्साह नज़र आ रहा था. कोई गर्ल अपनी माँ के साथ थी तो कोई अपने पिता और भाई के साथ. Miss Rajasthan में राजस्थान भर से पहुंची गर्ल्स को कुछ माँ घूंघट में थी जो अपनी बेटियों को सपोर्ट करने आई थी. उनका कहना था कि हम तो अपने सपनो को नहीं जी पाई, लेकिन अपनी बेटियों को कही पीछे नहीं रहने देंगी. हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है.
Miss Rajasthan के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित इस ब्यूटी पेजेंट के पहले ऑडिशन में 5000 से ज्यादा गर्ल्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया. मिश्रा ने बताया कि दूसरा ऑडिशन अप्रेल माह में आयोजित होगा. इसके बाद इंटरव्यू राउंड में 60 गर्ल्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इन सभी गर्ल्स में से 28 फाइनलिस्ट को ग्रैंड फिनाले के लिए ग्रूम और मेकओवर किया जाएगा. ऑडिशन में जयपुर की गणमान्य आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेज से डॉ अरविंद अग्रवाल, रूवी डिजिटल आलोक शर्मा, सफारी ग्रुप से पवन गोयल, राघव गोयल, जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष गोयल, जे. डी. माहेश्वरी , गोल्डन डिवाइन से अंशुल जैन, हेल्थ एंड वेलनेस कोच रंजीता, न्यूट्रीशन है जरूरी से कीर्ति जैन, संजय सदाना, जैन फोटोज से वासु जैन, कोरियोग्राफर शाहरुख और सुधीर मौजूद रहे.
ये रही जूरी
ऑडिशन में आंचल बोहरा, तरुषि राय, वैष्णवी शर्मा, सेजल शर्मा, आकांक्षा चौधरी, ओरजाला, पल्लवी जोशी, यशिका शेखावत, अदिति शर्मा, सुहानी खुंटेता, मुस्कान शर्मा, लक्षिता राठौर, भारती कुमावत, रुशाली वर्मा और अंशिका चौधरी ने जज की भूमिका निभाते हुए प्रतिभागियों के टैलेंट को बखूबी परखा.