अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
 
                                Ananya soch: International Yoga Day
अनन्य सोच। International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर झोटवाड़ा स्थित गणेश मंदिर प्रांगण में वर्ष भर चल रहे नि:शुल्क योग शिविर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम गणेश जी व सरस्वती जी की ईश्वरीय वंदना की गई. उसके बाद विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं प्राणायाम एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से योग के द्वारा मिलने वाले लाभों से योग गुरु राजा राम ने सभी को अवगत कराया. अपने उद्बोधन में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मां भगवती मानव कल्याण संस्थान की फाउंडर डॉ.श्वेता शर्मा ने योग से होने वाले विभिन्न लाभ और योग को अपने जीवन में शामिल कर अपनी दिनचर्या को कैसे बदला जाए और स्वास्थ्य लाभ लिया जाए इसके बारे में जानकारी दी. योग परिवार के समस्त पदाधिकारी रामेश्वर शर्मा जी कैलाश चंद शर्मा छितरमल मंजू शर्मा मधु ने भी अपने विचार प्रकट किये और नियमित व्यायाम करने से क्या-क्या लाभ मिले उनसे सभी को अवगत कराया. गणेश मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर मनोहर का योग परिवार ने आभार प्रकट किया एवं कार्यक्रम समापन पर सभी को कैरी की छाछ पिलाई गई.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            