जयपुर संभागीय आयुक्त द्वारा वार्षिक पत्रिका ’रिहाण’ का लोकार्पण

Ananya soch: Jaipur Divisional Commissioner launches annual magazine 'Rihaan'
अनन्य सोच। जयपुर संभागीय आयुक्त एवं अकादमी प्रशासक पूनम द्वारा राजस्थान सिन्धी अकादमी की वार्षिक पत्रिका ’रिहाण-2024-25’ के अंक का लोकार्पण शुक्रवार 2 मई को संभागीय आयुक्त कार्यालय में किया गया. अकादमी सचिव डॉ.रजनीश हर्ष ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती पूनम ने सभी सिन्धी साहित्यकारों को शुभकामनायें देते हुए आशा व्यक्त की कि वे अपनी लेखनी से सिन्धी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन में इसी प्रकार योगदान देकर सिन्धियत को जीवित रखेंगे. उन्होंने बताया कि अकादमी की वार्षिक पत्रिका ’रिहाण’ में देशभर के सिन्धी साहित्यकारों की अप्रकाशित रचनायें यथा कहानी, कविता, गीत, गज़ल, लेख एवं नाटकों में समावेशित रचनात्मक साहित्य से आपसी सद्भाव, एकता, राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावनाओं का संचार होगा.