जयपुर एयरपोर्ट सुरक्षा को मिलेगा नया आधार: CISF का तीन मंजिला हॉस्टल शुरू

Avinash parasar

जयपुर एयरपोर्ट सुरक्षा को मिलेगा नया आधार: CISF का तीन मंजिला हॉस्टल शुरू

Ananya soch: Jaipur airport security to get a new base: CISF's three-storey hostel inaugurated

अनन्य सोच। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा मजबूती के लिए बंबाला में CISF का नया तीन मंजिला हॉस्टल शुरू किया गया. उद्घाटन डीजी प्रवीर रंजन, एडीजी बिनीता ठाकुर, आईजी सेंथिल ए.के.एस. राज और डीआईजी विनय काजला ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस हॉस्टल में 130 से अधिक जवान रह सकेंगे, जहां कैंटीन, जिम, डाइनिंग हॉल, दुकानें, मनोरंजन कक्ष, कार्यालय और ट्रेनिंग सेल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.