जयपुर फैशन फिएस्टा में शोकेस होंगे लेटेस्ट फेस्टिव कलेक्शन
3 अगस्त को रानीबाग रिजॉर्ट में होगा फैशन शो, 25 से अधिक मॉडल्स करेंगी रैम्प पर कैटवॉक, फैशन डिजाइनर्स की होगी चार सीक्वेंस, किड्स की होगी स्पेशल फैशन वॉक

Ananya soch: Latest festive collections will be showcased at Jaipur Fashion Fiesta
अनन्य सोच। गुलाबी नगर की फैशन प्रतिभाओं को मंच देने तथा अपकमिंग फेस्टिव एवं वैडिंग सीजन का लेटेस्ट कलेक्शन शोकेस करने के उद्देश्य से करण प्रोडक्शन हाउस की ओर से जयपुर फैशन फिएस्टा का आयोजन 3 अगस्त 2025 को किया जाएगा. कूकस स्थित रानी बाग रिसॉर्ट में होने वाले इस रनवे फैशन शो में राजस्थान के अलावा दिल्ली एनसीआर की 25 से अधिक फीमेल मॉडल्स रैंप पर कैटवॉक कर फैशन डिजाइनर्स का कलेक्शन शोकेस करेंगी. गुरुवार को होटल सफारी में हुए कार्यक्रम में करण प्रोडक्शन हाउस के सीईओ अंकेश माथुर, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रिया मीणा, डायरेक्टर आशीष व्यास एवं नेहा शर्मा, शो डायरेक्टर राज शर्मा, गीतकार सीटू जयपुरी, राहुल शर्मा, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी रक्षित सारस्वत ने फैशन शो के बारे में विस्तार से जानकारी दी. करण प्रोडक्शन हाउस के सीईओ अंकेश माथुर ने बताया कि जयपुर फैशन फिएस्टा में चार फैशन डिजाइनर्स अपना लेटेस्ट फेस्टिवल और वैडिंग कलेक्शन लेकर आ रहे हैं, जिन्हें 25 से ज्यादा मॉडल्स रैंप पर कैटवॉक कर शोकेस करेंगी. इस दौरान मॉडल्स विभिन्न फैशन सीक्वेंस में ट्रेडिशनल और इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स के अलावा मॉडर्न फैशन ज्वैलरी भी शोकेस करेंगी. शो में किड्स का स्पेशल फैशन राउंड भी होगा, जिसमें नटखट बच्चे अपनी बाल सुलभ अदाओं से सबका मन मोह लेंगे. करण प्रोडक्शन हाउस की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रिया मीणा के अनुसार फैशन शो में पार्टिसिपेट करने वाली मॉडल्स में से ड्रॉ के जरिए प्रतिभावान लकी मॉडल का सलेक्शन किया जाएगा, जिसे आगामी म्यूजिक वीडियो में फीचर होने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा फैशन डीओपी रक्षित सारस्वत के डायरेक्शन में मॉडल्स का पोर्टफोलियो शूट भी किया जाएगा.