राजस्थान की फ़िल्म ‘Plot Number 302’ ने दर्शकों का दिल जीता
Chaupal App पर रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर उमड़ा उत्साह

Ananya soch: Rajasthan's film Plot Number 302
अनन्य सोच। राजस्थान की कहानियों और मिट्टी की खुशबू से सजी फ़िल्म ‘Plot Number 302’ ने रिलीज़ के साथ ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. Chaupal App पर रिलीज़ होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है.
राजस्थान के कई शहरों और कस्बों में दर्शकों ने पोस्टर लेकर फ़िल्म के समर्थन में जश्न मनाया. फ़िल्म को लेकर एक दर्शक ने कहा, “यह सिर्फ़ थ्रिलर नहीं, बल्कि इसमें हमारी धरती की सच्चाई और जज़्बात भी नज़र आते हैं.”
कहानी और निर्देशन राजस्थान के हाथों में
फ़िल्म का निर्माण विजय सुथार और विक्रम ओ. सिंह ने किया है, जबकि लेखन और निर्देशन की कमान भी विजय सुथार ने संभाली. उन्होंने राजस्थान की लोक संस्कृति को आधुनिक सिनेमा के साथ जोड़कर एक रोमांचक सस्पेंस-थ्रिलर तैयार किया, जिसे दर्शकों ने हाथों-हाथ स्वीकारा है.
पहले भी मिल चुका सम्मान
इससे पहले फ़िल्म को 27 थिएटर्स में रिलीज़ किया गया था. उस दौरान Rajasthan International Film Festival 2025 में इसे Best Film Award और Best Actor Award से नवाज़ा जा चुका है. अब Chaupal App पर आने से फ़िल्म पूरे भारत के दर्शकों तक पहुँच रही है.
निर्माताओं की खुशी
निर्माता विजय सुथार और विक्रम ओ. सिंह ने कहा “हमारी कोशिश थी कि राजस्थान की कहानियों को नई सोच और दमदार अंदाज़ में लोगों तक पहुँचाया जाए. दर्शकों का इतना प्यार मिलना हमारे लिए गर्व की बात है.”
‘Plot Number 302’ न केवल एक रोमांचक थ्रिलर है, बल्कि राजस्थान की असली जड़ों और भावनाओं को भी जीवंत करती है.