19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में दमक उठेगा राजस्थान का परचम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे भव्य उद्घाटन
Ananya soch: Rajasthan's flag will shine at the 19th National Jamboree, Prime Minister Narendra Modi will perform the grand inauguration
अनन्य सोच। भारत स्काउट व गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी इस वर्ष 23 से 29 नवम्बर तक लखनऊ में आयोजित होगी, जिसमें राजस्थान फिर एक बार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और अनुशासन की परंपरा को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है. जम्बूरी का उद्घाटन 24 नवम्बर, 2025 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. देशभर से लगभग 30,000 तथा सार्क देशों से 1000 स्काउट–गाइड प्रतिभागी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनेंगे.
पिछली 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का गौरव भी राजस्थान को ही प्राप्त हुआ था, जब पाली जिले के रोहट में जनवरी 2023 में आयोजित जम्बूरी का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया था. उस ऐतिहासिक आयोजन में 35,000 से अधिक स्काउट–गाइड ने राजस्थान की धरती पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की प्रतिष्ठा बढ़ाई थी.
इस बार भी राजस्थान प्रदेश से 1700 स्काउट व गाइड का सशक्त दल स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के नेतृत्व में 21 नवम्बर को स्पेशल ट्रेन द्वारा जयपुर से लखनऊ के लिए रवाना होगा. प्रस्थान से पूर्व यह दल जगतपुरा स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में तीन दिन तक प्रतियोगिताओं, ड्रिल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और कैम्प गतिविधियों का गहन पूर्वाभ्यास करेगा.
गौरतलब है कि 1998 से अब तक आयोजित सभी राष्ट्रीय जम्बूरियों में राजस्थान ने लगातार प्रथम स्थान अर्जित कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है. इसी उपलब्धि के दम पर इस बार भी प्रदेश का प्रतिनिधि दल नई ऊर्जा और उत्साह के साथ विजयी होकर लौटने का संकल्प लिए हुए है.