जैनिक सिनर ने किया अल्काराज़ का जश्न फीका, लगातार दूसरी बार जीता ATP फाइनल्स खिताब
Ananya soch: Jannik Sinner win his second consecutive ATP Finals title
अनन्य सोच।Jannik Sinner vs carlos Alcaraz: इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने अपने धमाकेदार फॉर्म को जारी रखते हुए लगातार दूसरे वर्ष ATP फाइनल्स का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने विश्व नंबर-1 कार्लोस अल्काराज़ को 7-6(4), 7-5 से हराते हुए न केवल अपना खिताब बचाया, बल्कि इनडोर हार्ड कोर्ट पर अपनी 31 मैचों की अपराजेय श्रृंखला को भी और आगे बढ़ा दिया.
सिनर ने अपने करियर के सबसे बेहतरीन सीजन का अंत घरेलू दर्शकों के सामने एक शानदार प्रदर्शन के साथ किया. ट्यूरिन की जोरदार भीड़ के बीच खेले गए इस फाइनल में विश्व नंबर-2 सिनर ने पूरे सप्ताह एक भी सेट नहीं गंवाया और लगातार दूसरे वर्ष अपराजित रहते हुए ATP फाइनल्स जीता. वे ऐसा करने वाले दुनिया के केवल नौवें खिलाड़ी बन गए हैं.
फाइनल मुकाबले में पहला सेट बेहद रोमांचक रहा, जहां दोनों खिलाड़ियों ने सर्व मजबूती से पकड़ी रखी. टाई-ब्रेक में सिनर ने शानदार रिटर्न गेम और मजबूत बेसलाइन प्रदर्शन के दम पर 7-4 से बढ़त हासिल की.
दूसरे सेट में अल्काराज़ हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते दिखे, जिससे उनकी मूवमेंट पर असर पड़ा. इसके बावजूद उन्होंने मुकाबले को कड़ा बनाए रखा, लेकिन अंत में सिनर ने निर्णायक ब्रेक हासिल कर 7-5 से मैच अपने नाम कर लिया.
यह जीत सिनर के लिए एक ऐतिहासिक 2025 सीजन का शानदार समापन है—दो ग्रैंड स्लैम खिताब, चार में से चार बड़े फाइनल और अब लगातार दूसरी बार ATP फाइनल्स चैंपियन. इस वर्ष उनका रिकॉर्ड 58-6 रहा.
हालांकि अल्काराज़ वर्ष समाप्ति पर आधिकारिक विश्व नंबर-1 बने रहेंगे, लेकिन 2025 में दोनों के बीच चली रोमांचक प्रतिद्वंद्विता में सिनर ने एक बार फिर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है.