जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) 2026 की पहली सूची में 37 देशों की 221 फ़िल्में चयनित
Ananya soch: 221 films from 37 countries selected in the first list of Jaipur International Film Festival (JIFF) 2026
अनन्य सोच। Jaipur International Film Festival: विश्व सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) इस बार अपनी शानदार यात्रा को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहा है. यह आयोजन जयपुर से निकलकर भारत की राजधानी नई दिल्ली में होने जा रहा है.
13 से 15 फरवरी 2026 तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान में होने वाला यह फेस्टिवल देश-विदेश के फिल्म प्रेमियों और फिल्मकारों के लिए एक भव्य सिनेमा उत्सव बनने जा रहा है.
फेस्टिवल आयोजकों ने बुधवार को चयनित फ़िल्मों की पहली आधिकारिक सूची जारी की है. इस सूची में 37 देशों की 221 फ़िल्में शामिल हैं, जिन्हें 78 देशों से प्राप्त 1785 प्रविष्टियों में से चुना गया है. यह आँकड़ा JIFF के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव का प्रमाण है.
फेस्टिवल प्रवक्ता राजेन्द्र बोरा के अनुसार, इस वर्ष प्रतियोगिता श्रेणियों में फीचर फिक्शन (38), डॉक्यूमेंट्री फीचर (9), एनीमेशन फीचर (4), शॉर्ट फिक्शन (121), डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट (27), एनीमेशन शॉर्ट (15), वेब सीरीज़ (2), मोबाइल फिल्म (4), ऐड फिल्म (1) और छात्र फ़िल्में (23) शामिल हैं। इनमें से भारत की 122 और विदेशों की 99 फ़िल्में चयनित हुई हैं.
फेस्टिवल के संस्थापक निदेशक हनु रोज़ ने बताया कि “फ़िल्मों का चयन कड़ी और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया से किया गया है. इस प्रक्रिया में 21 देशों के 38 अनुभवी फिल्मकारों ने भाग लिया।” उन्होंने कहा कि “JIFF का उद्देश्य हमेशा से वैश्विक सिनेमा और स्वतंत्र फिल्मकारों को एक साझा मंच प्रदान करना रहा है.”
इस वर्ष चयनित फ़िल्में भारत, अमेरिका, फ्रांस, जापान, रूस, जर्मनी, कोरिया, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, ब्राज़ील, कनाडा, इटली, सर्बिया और फिलिपींस सहित 37 देशों का प्रतिनिधित्व करती हैं. ये फ़िल्में विभिन्न संस्कृतियों, जीवन दृष्टियों और रचनात्मक प्रयोगों का शानदार संगम होंगी.
फेस्टिवल की दूसरी चयन सूची 5 दिसम्बर 2025 को जारी की जाएगी.
नई दिल्ली में होने जा रहा JIFF 2026 न केवल सिनेमा प्रेमियों के लिए बल्कि उभरते फिल्मकारों के लिए भी एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा जहाँ दुनिया भर की बेहतरीन कहानियाँ एक ही मंच पर जीवंत होंगी. #JIFF2026 #WorldCinema #FilmFestival #NewDelhiEvents