All India Convention: कुष्ठ प्रभावितों का अखिल भारतीय अधिवेशन 18 जुलाई को
All India Convention: राजपाल कलराज मिश्र करेंगे उद्घाटन
 
                                Ananya soch: All India Convention
अनन्य सोच। All India Convention:  सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम द्वारा कुष्ठ प्रभावितों के सामाजिक जीवन के सशक्तिकरण के लिए एक दिवसीय अखिल भारतीय अधिवेशन 18 जुलाई को प्रातः 11:30 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. 
सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम के अध्यक्ष सुरेश कॉल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे और अध्यक्षता पूर्व राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्री राम नाईक करेंगे. अधिवेशन आयोजित करने का उद्देश्य कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवारों की वर्तमान स्थिति जीवन यापन की स्थिति में सुधार तथा पुनर्वास गतिविधियों को बढ़ावा देना है. 
अधिवेशन में डॉ डी आर मेहता अध्यक्ष भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, आई सी श्रीवास्तव संरक्षक सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम, के एल जैन अध्यक्ष राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स और डॉक्टर निकिता सारा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुष्ठ रोग मिशन विशिष्ट अतिथि होंगे. 
उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में 18 राज्यों के लगभग 42 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. 
अधिवेशन में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति इस में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए कुष्ठ प्रभावितों के सशक्तिकरण, समावेश, आजीविका सृजन, कुष्ठ रोग के प्रति व्याप्त भेदभाव को समाप्त करना जैसे विषयों पर विचार विमर्श कर भविष्य की योजनाओं और कार्य योजना तैयार की जाएगी ताकि कुष्ठ प्रभावितों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके. 
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            