Jaipur Literature Festival 2026 के तहत Amer Fort में कल्चरल हेरिटेज इवेंट.. पर्यटकों के लिए जरुरी सूचना. लिंक पर क्लिक कर जाने..

18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से पर्यटकों के लिए बंद रहेगा Amer Fort, Sound and Light Show भी स्थगित

Jaipur Literature Festival 2026 के तहत Amer Fort में कल्चरल हेरिटेज इवेंट.. पर्यटकों के लिए जरुरी सूचना. लिंक पर क्लिक कर जाने..

Ananya soch: JaipurLiteratureFestival2026

अनन्य सोचAmerFortJaipur: Jaipur Literature Festival 2026 के अंतर्गत ऐतिहासिक Amer Fort में एक विशेष Cultural Heritage Event का आयोजन किया जा रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहित्यिक और सांस्कृतिक आयोजन के चलते 18 जनवरी को Amer Fort दोपहर 12 बजे से पर्यटकों के लिए पूर्णतः बंद रहेगा. इस दौरान आम पर्यटकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

Amer Fort प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि (CulturalHeritageEvent) इसी दिन नियमित रूप से आयोजित होने वाला Sound and Light Show भी संचालित नहीं किया जाएगा. (SoundAndLightShow) यह निर्णय आयोजन की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्थाओं और अतिथियों की सुचारु आवाजाही को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

Amer Fort अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने जानकारी देते हुए बताया कि Jaipur Literature Festival 2026 के तहत आयोजित यह Cultural Heritage Event आमेर की ऐतिहासिक विरासत, स्थापत्य और सांस्कृतिक महत्व को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. आयोजन के दौरान देश-विदेश से आए विशिष्ट अतिथि, लेखक, विचारक और सांस्कृतिक हस्तियां Amer Fort परिसर में उपस्थित रहेंगी.

(JaipurTourism) उन्होंने बताया कि पर्यटकों से अपील है कि वे 18 जनवरी को Amer Fort भ्रमण की योजना बनाते समय इस बंदी को ध्यान में रखें. 19 जनवरी से Amer Fort पुनः अपने निर्धारित समय पर पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा और Sound and Light Show भी नियमित रूप से शुरू हो जाएगा.

प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से जयपुर की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलती है.