आमेर महल में हाथी सवारी अस्थायी रूप से बंद, नवरात्र मेले को देखते हुए लिया गया निर्णय

शारदीय नवरात्र पर बढ़ेगा पर्यटकों का दबाव, सुरक्षा को प्राथमिकता

आमेर महल में हाथी सवारी अस्थायी रूप से बंद, नवरात्र मेले को देखते हुए लिया गया निर्णय

Ananya soch: Elephant rides at Amer Palace temporarily suspended, decision taken in view of Navratri fair

अनन्य सोच। Elephant rides at Amer Palace temporarily suspended news: Amer Palace में 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हाथी सवारी पूरी तरह से बंद रहेगी. शारदीय नवरात्र महोत्सव के दौरान शिलामाता मंदिर और जलेब चौक में बड़ी संख्या में दर्शानार्थियों एवं पर्यटकों की आमद को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. 

महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया कि इस अवधि में हाथियों का संचालन पूरी तरह रोक दिया जाएगा ताकि सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखी जा सके. हालांकि पर्यटक इस दौरान महल का अवलोकन कर सकेंगे. आमेर महल पर्यटकों के लिए सामान्य समयानुसार सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुला रहेगा. 

उन्होंने बताया कि टिकट की व्यवस्था सिंहपोल गेट से होगी. इस फैसले का उद्देश्य दर्शनार्थियों और पर्यटकों को सुरक्षित एवं सुगम वातावरण उपलब्ध कराना है. प्रशासन ने अपील की है कि पर्यटक इस असुविधा को सहयोग के रूप में देखें और ऐतिहासिक धरोहर का आनंद पैदल भ्रमण के माध्यम से उठाएँ.