मूर्तिकार मुकेश अर्जुन प्रजापति ने मोदी जी का क्ले मॉडल किया प्रस्तुत

Ananya soch: Sculptor Mukesh Arjun Prajapati presented a clay model of Modi ji
अनन्य सोच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मूर्तिकार मुकेश अर्जुन प्रजापति ने विशेष क्ले मॉडल तैयार किया. इस मॉडल का अवलोकन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया और मूर्तिकार की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
मुकेश प्रजापति ने बताया कि इस क्ले मॉडल की प्रारंभिक रूपरेखा उन्होंने मात्र 45 मिनट में तैयार कर दी है. पूरी तरह से परिष्कृत रूप देने में लगभग 10 दिन का समय लगेगा. इसके उपरांत इसे मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा. मूर्तिकार की इस अनूठी कलाकृति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को प्रभावित किया और उनकी कला को एक विशेष पहचान दिलाई.