Ananya soch: Heritage Kids Fashion Show Season 2 Look Launch
अनन्य सोच। Heritage Kids Fashion Show Season 2 Look Launch: हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन-2 का लुक लॉन्च बुधवार को मोती डूंगरी गणेश मंदिर में हुआ. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसंत बैराठी, चाइल्ड मॉडल एक्टर अर्विक बैराठी, कार्यक्रम संयोजक अर्चना बैराठी, हेरिटेज सीजन वन की मिस कैटेगरी की विनर भवि सोकल, कविता सोकल, विपिन बैराठी सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम संयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो में 2 से 15 साल के बच्चें भाग ले सकते है.
अर्चना ने बताया कि इस फैशन शो का उद्देश्य ऐसे बच्चों को मंच देने का है, जिनके पैरेंट्स अपने बच्चों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है. शो के रजिस्ट्रेशन एक अगस्त से शुरु होगे. इसके बाद चयनित फाइनलिस्ट बच्चों के ऑनलाइन ऑफलाइन ग्रूमिंग सेशन फैशन से जुड़े एक्सपर्ट द्वारा लिए जाएंगे.
-शो के दौरान होंगी विभिन्न एक्टिविटीज
अर्चना ने बताया कि अनन्य सोच सेवा संस्था के इस शो के दौरान विभिन्न एक्टिविटीज होंगी. शो तीन कैटेगरी 2 से 6, 7 से 10 और 11 से 15 में आयोजित होगा.