Google AI Pro: जियो यूज़र्स को 18 महीनों तक मिलेगा ₹35,100 कीमत वाला Google AI Pro फ्री
भारत की AI क्रांति में बड़ा कदम
Ananya soch: Jio users will get Google AI Pro worth ₹35,100 for free for 18 months
अनन्य सोच। भारत में डिजिटल और AI क्रांति को नई दिशा देते हुए Reliance Industries Limited (RIL) और Google ने एक ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा की है. इस समझौते के तहत जियो यूज़र्स को 18 महीनों तक Google AI Pro प्लान का मुफ़्त एक्सेस मिलेगा, जिसकी कीमत करीब ₹35,100 प्रति यूज़र है.
इस विशेष ऑफ़र में Google Gemini 2.5 Pro, Nano Banana और Veo 3.1 जैसे एडवांस्ड AI मॉडल्स का एक्सपेंडिड एक्सेस शामिल है साथ ही, यूज़र्स को 2 TB क्लाउड स्टोरेज, Notebook LM जैसी रिसर्च-फ्रेंडली सेवाएँ और शानदार इमेज व वीडियो क्रिएशन टूल्स भी मिलेंगे.
शुरुआती चरण में यह सुविधा 18 से 25 वर्ष के जियो यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगी, जिसे आगे चलकर सभी 5G अनलिमिटेड प्लान धारकों तक विस्तारित किया जाएगा. यह पहल रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड और Google Cloud की संयुक्त परियोजना है, जिसका उद्देश्य हर भारतीय उपभोक्ता, संस्था और डेवलपर को अत्याधुनिक AI से जोड़ना है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश डी. अंबानी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि 1.45 अरब भारतीयों तक AI की पहुँच सुनिश्चित हो। गूगल जैसे दीर्घकालिक साझेदार के साथ मिलकर हम भारत को सिर्फ AI सक्षम नहीं, बल्कि AI समर्थ बनाना चाहते हैं.”
वहीं, गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, “रिलायंस के साथ हमारा यह सहयोग भारत को AI के युग में अग्रणी बनाएगा। यह साझेदारी गूगल के अत्याधुनिक AI टूल्स को भारत के व्यवसायों और डेवलपर्स तक पहुँचाएगी ”
दोनों कंपनियाँ मिलकर भारत में Tensor Processing Units (TPUs) आधारित AI हार्डवेयर को भी सुलभ बनाएंगी, जिससे देश में बड़े और जटिल AI मॉडल विकसित किए जा सकेंगे. यह साझेदारी Gemini Enterprise प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से भारतीय व्यवसायों को स्मार्ट AI एजेंट्स बनाने और उपयोग करने में सक्षम बनाएगी — जो भारत को वैश्विक AI मानचित्र पर अग्रणी बनाएगा.