काबुकी मास्क के साथ काई इंडिया के एमडी राजेश यू पांड्या बने कंपनी के नए विज्ञापन का चेहरा

काबुकी मास्क के साथ काई इंडिया के एमडी राजेश यू पांड्या बने कंपनी के नए विज्ञापन का चेहरा

अनन्य सोच। जापान के प्रसिद्ध ब्यूटी एवं किचनवेयर ब्राण्ड काई की भारतीय शाखा काई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यू पांड्या (Kai India MD Rajesh U Pandya) अब कंपनी के एक और नए विज्ञापन में नज़र आ रहे हैं. ये कैंपेन जापानी थिएटर के एक क्लासिकल रूप काबुकी को दर्शाता है. काबुकी जापानी थिएटर (kabuki japanese theater) का एक शास्त्रीय रूप है, जिसमें पारंपरिक नृत्य के साथ नाटकीय प्रदर्शन का मिश्रण होता है. काबुकी थिएटर अपने भारी शैली वाले प्रदर्शनों, अपनी ग्लैमरस, अत्यधिक सजी हुई वेशभूषा और इसके कुछ कलाकारों द्वारा पहने जाने वाले विस्तृत कुमादोरी मेकअप के लिए जाना जाता है.पांड्या ने इस कैंपेन पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “काबुकी स्‍पष्‍टता, कलात्मकता और ट्रेडिशन को दर्शाता है. मुझे इस अनूठे अभियान का हिस्सा बनने पर बहुत खुशी हो रही है. यह मेरा काई के लिए दूसरा ऐड कैंपेन है. मैं मानता हूँ कि यह हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है और काई को अलग बनाने वाली कला की सराहना करता है. काई इंडिया के मार्केटिंग के प्रमुख हितेश सिंगला ने बताया कि काई इंडिया में हमेशा से ही हम कला और क्राफ्टमैनशिप के प्रति पैशनेट रहें है.