समर किड्स सेल्फ टेस्ट एक्टिंग वर्कशॉप का पोस्टर लॉन्च
हेरिटेज किड्स फैशन शो का लुक लॉन्च -शो का फिनाले होगा 31 मई को गोल्डन ईगल होटल में

Ananya soch: Poster launch of Summer Kids Self Test Acting Workshop
अनन्य सोच। हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन-3 का लुक लॉन्च डांसबेलिया में हुआ। एचकेएफएस की फाउंडर अर्चना बैराठी ने बताया कि शो का फिनाले 31 मई को गोल्डन ईगल होटल में होगा. शो से पहले ग्रूमिंग सेशन होंगे, जिसमें ग्रूमिंग एक्सपर्ट कैमरा फेस, रैंप वॉक, पर्सनलिटी डवलपमेंट् सहित अन्य में बच्चों को ग्रूम करेंगे.
चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते हुए.
Heritage kids fashion show season 3 का पोस्टर लॉन्च करते हुए अतिथिगण
बच्चों ने शॉर्ट प्ले बताया शिक्षा का महत्व
इस दौरान किड्स सेल्फ टेस्ट वर्कशॉप का समापन समारोह भी हुआ. आयोजक समीर पहाड़िया ने बताया कि इस दौरान वर्कशॉप में भाग लेने वाले करीब 15 बच्चों ने शॉर्ट प्ले, ऑडिशन सहित अन्य चीजों में अपनी काबिलियत दिखाई। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में हुए शॉर्ट प्ले में बच्चों ने शिक्षा के महत्व को मंच पर समझाया. इस दौरान एचकेएफएस के बच्चों ने मदर्स डे को सेलिब्रेट करते हुए अलका श्रीवास्तव के निर्देशन में माँ के नाम पर रैंप वॉक कर सबका दिल जीता. समीर पहाड़िया ने बताया ने बताया कि कैमरा फेस बच्चों के मानसिक विकास, बच्चों के मानसिक विकास और टेक्नोलोजी में इतने आदि हो गए है कि उनको ये वर्कशॉप लाभ दायक रहेगी. आगामी समय में होने वाली एक्टिंग वर्कशॉप का पोस्टर लॉन्च भी किया गया. इस दौरान नत्थीलाल पहाड़िया, बॉलीवुड एक्ट्रेस लक्ष्मी सुराणा, चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी, अनन्य सोच से अविनाश पाराशर सहित अन्य मौजूद रहे.