'बॉडी पॉजिटिविटी' थीम पर शहर की महिलाओं ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने रैंप वॉक के ज़रिए बॉडी पॉजिटिविटी का दिया संदेश
Ananya soch
अनन्य सोच। प्रभावशाली संगीत के बीच हर उम्र और बॉडी शेप की महिला आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिखी. कुछ ऐसा ही नजारा था नारीत्व फ़ेस्ट के चौथे सीजन के भव्य आयोजन का. झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मंगलवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में शरीर की सकारात्मकता और अपने आप को ख़ुशी से स्वीकारना जैसे जरुरी विषय को लगभग 300 से ज़्यादा शहर की महिलाओं ने ख़ूबसूरती से ने मंच पर प्रस्तुत किया.
आरी-तारी के संयोजन से हुए कार्यक्रम के दौरान 22 कैटेगरीज में 25 महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एक्ट्रेस और डांसर सुधा चंद्रन ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सभी महिलाओं को अपने रंग, उम्र और शेप की परवाह किए बिना अपनी काबिलियत के दम पर नए मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम की शुरुआत नारीत्व की फाउंडर रचना कौशिक ने सभी का स्वागत अभिनन्दन के साथ किया. जिसके बाद नारीत्व टॉक में तीन चर्चाओं का आयोजन हुआ, इन चर्चाओं के दौरान जयपुर की जानी-मानी महिलाओं ने महिला सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों पर विचार व्यक्त किए. इसमें ख़ास एक टॉक पैनल में ‘हर की’ के माध्यम से महिलाओं को नौकरी और आजीविका के अवसरों के बारे में अवगत करवाया. जिसमें एजुकेशनिस्ट डॉ. जयश्री पेड़ीवाल, जूही शर्मा और डॉ रिम्मी शेखावत ने महिला उत्थान पर रोशनी डाली. जानी-मानी वीमेन कम्युनिटी जयपुर मॉम्स के सहयोग से थीम सिस्टरहूड एंपावर्स पर हुए कार्यक्रम कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए सुधा चंद्रन ने विभिन्न कैटेगरी में चुनी गई महिलाओं को सम्मानित किया. जिनमें एज़ुकेशनिस्ट ऑफ़ द ईयर, ईको वॉरियर ऑफ़ द ईयर व मेकअप आर्टिस्ट ऑफ़ द ईयर आदि कैटेगरी में सम्मानित किया.
कार्यक्रम के अंत में जाने-माने डिज़ाइनर्स ने 7 सीक्वेंस के जरिए महिलाओं के विभिन्न स्वरूपों को मंच पर साकार किया. इनमें एकता बक्शी, आरी-तारी, मीया बाई तनिष्क, मीनाक्षी गनेरीवाल, प्रज्ञा टीबेरीवाल, सौन्ध, लेबल बाय परम, रचना खंडेलवाल, सीनोरिटा बाय परनीता जैसी डिज़ाइनर द्वारा 45 महिलाओं को ट्रेडिशनल, इंडियन, प्रोफेशनल, पार्टी वियर, फॉर्मल पहनावें में प्रस्तुत किया.