Miss Rajasthan: टॉप मॉडल कॉन्टैक्ट व ब्यूटी विद् ब्रेन टाइटल में दिखा टैलेंट

Miss Rajasthan: टॉप मॉडल कॉन्टैक्ट व ब्यूटी विद् ब्रेन टाइटल में दिखा टैलेंट

Ananya soch: miss Rajasthan 

अनन्य सोच। फ्यूजन ग्रुप की ओर से व रूपगढ़ पैलेस के सहयोग से हो रहे मिस राजस्थान ब्यूटी पैजेंट के फिनाले वीक के आयोजनों के तहत तीसरे दिन बुधवार को टॉप मॉडल कॉन्टैक्ट व ब्यूटी विद् ब्रेन टाइटल का आयोजन हुआ. इस दौरान टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स ने अपने टैलेंट के दम पर जजेज का दिल जीता। इस टाइटल में दुर्गेश शर्मा, मानसी राठौर, आस्था चौधरी ने जूरी की भूमिका निभाई. आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि टॉप फाइनलिस्ट को एक महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके तहत फाइनल वीक का आयोजन भी होता है.  इस फिनाले वीक में विभिन्न टाइटल के लिए फाइनल प्रतिभागी सेलेक्ट होती है. इसका ग्रैंड फिनाले 13 जुलाई को बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. उससे पहले 12 जुलाई को होटल रॉयल ऑर्किड में फिनाले का ऑफिशियल लुक लॉन्च किया जाएगा.