फ़्लोरिया के सर पर सज़ा प्राइड क्वीन का ताज

Ananya soch
अनन्य सोच। रेनबो राइट और वसुधा जन विकास संस्थान की ओर से एलजीबीटी फ़ेस्ट आयोजित किया गया. 15 दिन चले इस फ़ेस्ट के अंत में प्राइड क्वीन का चुनाव किया गया. इस प्राइड इवेंट में राजा पार्क निवासी फ़्लोरिया को प्राइड क्वीन चुना गया. फ़्लोरिया पेशे से मॉडल है और नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर मॉडलिंग कर चुकी हैं. प्लास्टिक सर्जन डॉ नकुल सोमानी , मुंबई से आए एक्टर नकुल सोनी , यूएस बेस्ड एंटरप्रिन्योर अदिति शर्मा , बिज़नेसमैन नरेंद्र शेखावत ने प्राइड क्वीन फ़्लोरिया को ताज पहनाया. ट्रांसेज़ेंडर कम्युनिटी के लोगों ने रैम्प वॉक भी किया. रेनबो रायट के निदेशक शशांक वर्मा ने बताया कि एलजीबीटी और ट्रांसेज़ेंडर समुदाय के लिए सामाज में संवेदनशीलता पैदा करने के लिए इस इवेंट का आयोजन किया गया था. कम्युनिटी के लोग फैशन वर्ल्ड से जुड़े होते हैं । वहीं इन्हें रोज़गार के मिलने की अधिक संभावना होती है. एक्टर मानव सोनी ने बताया कि आज कई बड़े प्रोजेक्ट राजस्थान बेस्ड हैं जहां कम्युनिटी के लोगों को रोज़गार मिल सकता है. वे इस ज़रिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बना सकते है. वसुधा की निदेशक मोना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राजस्थान में आयोजित हुआ अपनी तरह का पहला प्राइड इवेंट है. इस दौरान पहली बार जयपुर में प्राइड कार रैली का आयोजन किया गयाा. ट्रांस कम्युनिटी के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे अचीवर्स को भी अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया.