program 'Ae Mohabbat Zindabad': कार्यक्रम ‘ऐ मोहब्बत ज़िंदाबाद’ में गूंजेंगे सत्तर और नब्बे के दशक केे गीत
program 'Ae Mohabbat Zindabad': गायक मोहन कुमार बालोदिया के निर्देशन में 15 कलाकार 7 अप्रेल को देंगे प्रस्तुति
 
                                Ananya soch: program 'Ae Mohabbat Zindabad'
अनन्य सोच। program 'Ae Mohabbat Zindabad': शहर में 7 अप्रेल को बॉलीवुड के गोल्डन एरा के दौरान सत्तर और नब्बे के दशक में सुपर हिट रहे गीतों का कार्यक्रम ‘ऐ मोहब्बत ज़िंदाबाद’ आयोजित किया जाएगा। ये कार्यक्रम रविवार शाम 6.00 बजे से महारणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगा. इसमें में प्रदेश के सुपरिचित गायक मोहन कुमार बालोदिया के निर्देशन में शहर के 15 शौकिया कलाकार इन गीतों को अपनी आवाज़ देंगे.बालोदिया लाइव बैंड और डायमंड ऑर्केस्ट्रा के बैनर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश निःशुल्क रखा गया है.

कार्यक्रम में मोहन कुमार बालोदिया, रश्मी बालोदिया, नागेश भटनागर, राजीव माथुर, कृष्ण कुमार मीणा, राजीव सक्सेना, नीना सक्सेना, विशाल शर्मा, रणवीर सिंह, संजय भटनागर, सतीश शर्मा, गणेश सुथार, हनुमान शर्मा, बेला माथुर, मनीषा जैन, विधि आचार्य और निकिता लालवानी प्रस्तुति देंगे.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            