दीपावली मिलन समारोह में झलकी समाज सेवा, संस्कृति और एकता की चमक

दीपावली मिलन समारोह में झलकी समाज सेवा, संस्कृति और एकता की चमक

Ananya soch: The Diwali Milan function reflects the spirit of social service, culture and unity

अनन्य सोच। सरोवर पोर्टिको होटल, एम.आई. रोड पर माथुर सभा, जयपुर द्वारा दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद माथुर (पूर्व प्रतिनिधि, विश्व स्वास्थ्य संगठन - WHO, टिमोर-लेस्ते) ने कहा कि “समाज की पारस्परिक एकता और सामुदायिक भावना ही हमारी संस्कृति का आधार है.”

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें डॉ. अरविंद माथुर, अवधेश माथुर, सुधीर माथुर, मेजर जनरल अनुज माथुर, सभा की अध्यक्ष डॉ. दीपा माथुर और महासचिव डॉ. आदित्य नाग उपस्थित रहे. 

कार्यक्रम में भगवान गणेश वंदना के पश्चात नाटिका, भक्ति नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया. देविका द्वारा प्रस्तुत कृष्ण-राधा लीला विशेष आकर्षण रही. 

सभा द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया. समाज उत्थान हेतु भामाशाह अवधेश माथुर ने ₹2.5 लाख और सुधीर माथुर ने ₹3 लाख का योगदान दिया. वित्त सचिव हेमेंद्र माथुर ने वार्षिक बजट प्रस्तुत किया और सभा की द्विवार्षिक पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया. 

कार्यक्रम का संचालन देविका ने किया, स्वागत भाषण डॉ. दीपा माथुर ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आदित्य नाग ने प्रस्तुत किया. लाइव ऑर्केस्ट्रा में ओ.पी. नैयर के गीतों की मेडली ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया. समारोह सामाजिक समरसता, संस्कृति और सेवा का प्रेरक प्रतीक बनकर स्मरणीय रहा.