“नुक्कड़ नाटक से गूंजी सड़क सुरक्षा की गूंज
CPR सिखाकर जागरूकता अभियान की मजबूत शुरुआत”
Ananya soch: Street play raises the voice of road safety
अनन्य सोच। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को प्रभावशाली अंदाज़ में हुई. पहले दिन कला सागर सेवा संस्था के कलाकारों ने शहर के विभिन्न इलाकों—रोड नंबर 14, सीकर रोड स्थित एक नंबर रोड, चोमू पुलिया और हरबक्स कांवटिया सर्किल—पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया.
नाटकों में कलाकारों ने यातायात नियमों का पालन, दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति की तुरंत मदद करने, ‘अच्छे समैरिटन’ बनने और घायलों के सम्मान से जुड़े प्रावधानों की जानकारी प्रभावी ढंग से दी. कार्यक्रम के दौरान लोगों को सीपीआर देने की सही विधि भी सिखाई गई, जिससे आपात स्थिति में आमजन किसी की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें.
संस्था की सचिव स्वराला किरार ने बताया कि दिनभर में सैकड़ों लोगों तक सुरक्षित यातायात के संदेश पहुँचाए गए. परिवहन निरीक्षक शकीला बानो ने कहा कि यदि वाहन चालक नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करें, तो दुर्घटना की संभावनाएँ लगभग शून्य हो जाती हैं.
इन कलाकारों ने निभाई अहम भूमिकाएँ
नाटक में नितेश वर्मा, प्रकाश, कृष्ण भार्गव, लखन और रोहन सिंह ने अभिनय किया. ये कलाकार रंगमंच के साथ–साथ हिंदी और राजस्थानी फिल्मों व टीवी धारावाहिकों में भी सक्रिय हैं.