Fun Gamma Theatre Festival: फन–गामा नाट्योत्सव में ‘मुझसे मार्क्स मत पूछो’ की प्रभावशाली प्रस्तुति

Fun Gamma Theatre Festival: फन–गामा नाट्योत्सव में ‘मुझसे मार्क्स मत पूछो’ की प्रभावशाली प्रस्तुति

Ananya soch: Fun Gamma Theatre Festival

अनन्य सोच। क्यूरियो द्वारा आयोजित फन–गामा बाल–किशोर नाट्योत्सव के पहले दिन विवेचना रंगमंडल, जबलपुर ने नाटक मुझसे मार्क्स मत पूछो की सशक्त और संवेदनशील प्रस्तुति देकर दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया. प्रातः 9 बजे ज्ञान विहार वर्ल्ड स्कूल, जगतपुरा में मंचित इस नाटक ने बच्चों पर पढ़ाई, परीक्षा और कैरियर को लेकर बढ़ते दबाव को प्रभावी ढंग से सामने रखा. नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि माता–पिता की अनजानी महत्वाकांक्षाएं किस तरह बच्चों के बचपन और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही हैं. प्रस्तुति में भावनात्मक अभिनय, सरल संवाद और सटीक कथावाचन ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया. यही प्रस्तुति दोपहर 12 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हीरापुरा में भी दिखाई गई, जहां विद्यार्थियों और शिक्षकों ने इसे खूब सराहा.