Rajasthan Transport department: हादसे के बाद चेता परिवहन विभाग, अब शुरू की बसों पर कार्रवाई

Rajasthan Transport department: हादसे के बाद चेता परिवहन विभाग, अब शुरू की बसों पर कार्रवाई

Ananya soch: Rajasthan Transport department

अनन्य सोच। Rajasthan Transport department: हरियाणा के नूह में बस में 16 लोगों के जिंदा जलने के बाद राजस्थान का परिवहन विभाग हरकत में आ गया है. दूसरे राज्यों से रजिस्ट्रेशन करा कर राजस्थान में संचालित हो रही बसों पर रविवार को आरटीओ द्वितीय की टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान 34 बसों को सीज किया गया. परिवहन निरीक्षक राजेश चौधरी बताया कि आरटीओ द्वितीय रीजन में रविवार को कार्रवाई की गई. इस दौरान कई बसों में इमरजेंसी गेट नहीं मिले व चेचिस बढ़ा मिला. साथ ही आग बुझाने वाले संयंत्र भी नहीं पाए गए. इस पर इन बसों को सीज कर अलग अलग जगह पर खड़ी कराई गई.