painting exhibition 'Women Art Aura-6: दो दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन 'वीमन आर्ट ऑरा-6' कल से शुरु
painting exhibition 'Women Art Aura-6: कलाकारों की पेंटिंग्स में दिखेंगे राजस्थान के मॉन्यूमेंट्स
Ananya soch: painting exhibition 'Women Art Aura-6
अनन्य सोच, जयपुर। painting exhibition 'Women Art Aura-6: विनिता आर्ट्स एंड आर्ट ट्यून की ओर से आयोजित दो दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन 'वीमन आर्ट ऑरा-6' जवाहर कला केन्द्र की सुकृति आर्ट गैलरी में शनिवार से शुरू होगी. इस दो दिवसीय एग्जीबिशन में 75 कलाकारों की 150 से अधिक कलाकृतियाँ सुबह 10 से शाम 7 बजे तक आगंतुकों के लिए प्रदर्शित होंगी. आयोजक विनिता ने बताया कि वर्ल्ड हैरिटेज डे के उपलक्ष्य में इस एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्कल्पचर्स, पेंटिंग्स और फोटोग्राफ्स के माध्यम से राजस्थान के मॉन्यूमेंट्स की खूबसूरती को दिखाया जाएगा. साथ ही आर्टिस्ट लाइव पेंटिंग का डेमो भी देंगे.