painting exhibition 'Woman Art Aura-6' : दो दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन 'वीमन आर्ट ऑरा-6' शुरू

painting exhibition 'Woman Art Aura-6' : कलाकारों ने कैनवास पर उतारे राजस्थान के मॉन्यूमेंट्स

painting exhibition 'Woman Art Aura-6' : दो दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन 'वीमन आर्ट ऑरा-6' शुरू

Ananya soch: painting exhibition 'Woman Art Aura-6' 

अनन्य सोच, जयपुर। painting exhibition 'Woman Art Aura-6' :वर्ल्ड हेरिटेज (World Heritage) के मौके पर महिला कलाकारों ने कैनवास पर राजस्थान के मॉन्यूमेंट्स को उतारकर अपने टैलेंट का दमखम दिखाया. मौका था विनिता आर्ट्स एंड आर्ट ट्यून की ओर से आयोजित दो दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन 'वीमन आर्ट ऑरा-6' (painting exhibition 'Woman Art Aura-6') उद्घाटन समारोह का.

जवाहर कला केन्द्र की सुकृति आर्ट गैलरी में शनिवार से शुरू हुई इस पेंटिंग एग्जीबिशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री त्रिनेश गणेश मन्दिर (सवाई माधोपुर) के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने किया. गौतम ने महिला कलाकारों की पेंटिंग्स की तारीफ कर कहा कि राजस्थान के मॉन्यूमेंट्स की पूरे विश्व में अलग ही पहचान है. यहाँ के हेरिटेज जगहों को देखने के लिए लोग विश्वभर से आते है. इस दो दिवसीय एग्जीबिशन में 75 कलाकारों की 150 से अधिक कलाकृतियाँ सुबह 10 से शाम 7 बजे तक आगंतुकों के लिए प्रदर्शित होंगी.

आयोजक विनिता ने बताया कि वर्ल्ड हैरिटेज डे के उपलक्ष्य में इस एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्कल्पचर्स, पेंटिंग्स और फोटोग्राफ्स के माध्यम से राजस्थान के मॉन्यूमेंट्स की खूबसूरती को दिखाया जाएगा.

साथ ही आर्टिस्ट लाइव पेंटिंग का डेमो भी देंगे. गाजियाबाद से आर्टिस्ट सुमित्रा प्रजापत ने ने हवामहल की पेंटिंग बना सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

वही उदयपुर से आर्टिस्ट प्रीति निमावत, प्रज्ञा गर्ग व सिमरन बिड़ला ने उदयपुर सिटी पैलेस कि सुन्दर कों कैनवास पर उतारा है, जोधपुर से कलाकार हर्षा गुप्ता ने जसवंत थडा कों चित्रित किया है. 

-