IND vs SA T20: पहले से तय थी नाकामी? दिसंबर में उत्तर भारत में नाइट मैच और रद्द हुआ T20I

BCCI की गलत शेड्यूलिंग ने डुबोया मुकाबला

IND vs SA T20: पहले से तय थी नाकामी? दिसंबर में उत्तर भारत में नाइट मैच और रद्द हुआ T20I

Ananya soch: IND vs SA T20

अनन्य सोच। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर 2025 को खेला जाना था भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला, लेकिन यह मैच इतिहास में एक और नकारात्मक उदाहरण बन गया—बिना एक भी गेंद फेंके रद्द. वजह बताई गई घना कोहरा और स्मॉग, मगर असली सवाल मौसम से ज्यादा BCCI की शेड्यूलिंग रणनीति पर खड़े हो रहे हैं. दिसंबर की उत्तर भारतीय सर्दी में कोहरे का आना कोई नई बात नहीं है, इसके बावजूद इस अहम मुकाबले को नाइट मैच के रूप में लखनऊ जैसे शहर में रखा गया. 

अंपायरों ने शाम 6:50 बजे से लेकर रात 9:25 बजे तक कुल छह बार मैदान का निरीक्षण किया। हर बार दृश्यता और खराब होती गई. फ्लडलाइट्स की रोशनी कोहरे में फैल रही थी, गेंदबाज का रन-अप और हवाई शॉट्स देखना असंभव हो गया। खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए मैच रद्द करना मजबूरी थी, लेकिन यह मजबूरी पहले से अनुमानित थी. सवाल यह है कि जब हालात शुरुआत से ही प्रतिकूल थे, तो दर्शकों को तीन घंटे से ज्यादा इंतजार क्यों कराया गया?

इस इंतजार की सबसे बड़ी कीमत फैंस ने चुकाई. हजारों दर्शक कड़ाके की ठंड में स्टेडियम में बैठे रहे। परिवारों ने टिकट खरीदे, होटल और यात्रा पर खर्च किया, सिर्फ इसलिए कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रोमांच मिल सके. लेकिन उन्हें मिला खाली मैदान और निराशा। सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा साफ नजर आया—“अगर दिसंबर में कोहरा तय है, तो मैच यहां क्यों रखा गया?” यह सवाल सीधे BCCI की प्लानिंग पर चोट करता है. 

चिंता की बात यह भी है कि लखनऊ में उस दिन AQI रेड जोन में बेहद खतरनाक श्रेणी था. इसके बावजूद मैच का आयोजन किया गया. यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो. उत्तर भारतीय के अन्य वेन्यूज पर सर्दियों में पहले भी कोहरे और खराब मौसम ने खेल बिगाड़ा है. विशेषज्ञ लगातार कहते रहे हैं कि नवंबर-दिसंबर में उत्तर भारत में शाम के मैच जोखिम भरे होते हैं और ऐसे मुकाबले दक्षिण या पश्चिम भारत में शेड्यूल किए जाने चाहिए. 

बिना गेंद फेंके मैच रद्द होना दुर्लभ जरूर है, लेकिन यह घटना BCCI के लिए चेतावनी है. क्रिकेट फैंस का धैर्य असीम नहीं है. बार-बार गलत शेड्यूलिंग के कारण उनका भरोसा टूटता है. अब सीरीज का फैसला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा, जहां मौसम अनुकूल रहने की उम्मीद है. लेकिन लखनऊ की यह रात BCCI की शेड्यूलिंग विफलता के रूप में लंबे समय तक याद रखी जाएगी.