हरिद्वार से लौटते वक्त बेकाबू कार अंडरपास में गिरी, सात लोगों की मौत

हरिद्वार से लौटते वक्त बेकाबू कार अंडरपास में गिरी, सात लोगों की मौत

Ananya soch: While returning from Haridwar, an uncontrolled car fell into the underpass, seven people died

अनन्य सोच। Tragic accident in Jaipur: राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और करीब 16 फीट नीचे पानी से भरे अंडरपास में जा गिरी. 

हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया. 

हरिद्वार से लौट रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था. अजमेर जिले के केकड़ी और जयपुर के वाटिका क्षेत्र निवासी कालूराम वैष्णव अपने परिवार के साथ पिता की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर शनिवार रात जयपुर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार प्रहलादपुरा के पास हादसे का शिकार हो गई. 

मृतकों की पहचान

हादसे में कालूराम (47), उनकी पत्नी सीमा देवी (45), भाई रामराज वैष्णव (38), उनकी पत्नी मधु (36), रामराज का 14 महीने का बेटा रुद्र, कालूराम का बेटा रोहित (23) और पोता गजराज (3) की मौत हो गई. 

रामराज टैक्सी चालक थे और उनके चार बेटी और भी हैं. पूरे परिवार की इस असमय मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. 

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, कार ओवर स्पीड में थी और डिवाइडर से टकराकर सीधे नीचे अंडरपास में गिर गई. रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे स्थानीय लोगों ने पानी से भरे अंडरपास में उलटी कार देखी और पुलिस को सूचना दी. 

पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार से सातों शव बरामद हुए. वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था. 

पुलिस की कार्रवाई

शिवदासपुरा थाना पुलिस ने शवों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि रिंग रोड पर डिवाइडर के बीच करीब 20 फीट का खाली स्थान है, वहीं से कार नीचे गिरी थी. 

शोक का माहौल

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। वाटिका और अजमेर जिले में रहने वाले परिजनों व परिचितों के बीच गहरा शोक है. हरिद्वार से लौटते वक्त हुआ यह हादसा पूरे परिवार के लिए आखिरी सफर साबित हुआ.