Tamil Nadu Stampede: तमिलनाडु में विजय की रैली में भगदड़
करूर में मचा हाहाकार, 20 की मौत – मरने वालों में बच्चे भी शामिल

Ananya soch: Tamil Nadu Stampede
अनन्य सोच। Tamil Nadu Stampede incident live update: तमिलनाडु के करूर जिले (Karur district of Tamil Nadu) में शनिवार को अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्ट्री कज़गम (TVK) (Party Tamilaga Vetti Kazhagam) की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार रैली में भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई, जिसमें लगभग 20 लोगों की मौत हो गई! . मृतकों में बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा कई लोग बेहोश हो गए, जिनका इलाज करूर अस्पताल में जारी है.
रैली में अचानक बिगड़े हालात
टीवीके प्रमुख और लोकप्रिय अभिनेता विजय नामक्कल में आयोजित इस रैली को संबोधित कर रहे थे. लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई कि सांस लेना मुश्किल हो गया. अचानक कई लोग दम घुटने से बेहोश होने लगे. स्थिति गंभीर होती देख विजय ने तुरंत अपना भाषण रोक दिया और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालें और एंबुलेंस तक पहुंचाने में मदद करें.
इसी दौरान एक बच्ची के लापता होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस सक्रिय हुई. बताया जा रहा है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसी अफरा-तफरी में भगदड़ और तेज हो गई, जिससे कई लोगों की जान चली गई.
विजय ने की अपील, कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा
हादसे के बीच विजय खुद मंच से लोगों को शांत रहने की अपील करते नजर आए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पानी की बोतलें बांटने और बेहोश लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया. रैली में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिलकर घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाया.
सीएम स्टालिन ने जताई गहरी चिंता
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घटना पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि करूर अस्पताल से मिल रही खबरें बेहद चिंताजनक हैं। स्टालिन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने मंत्री सेंथिल बालाजी, स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम, जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली. साथ ही, मंत्री अनबिल महेश को तिरुचिरापल्ली से तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील की है कि वे चिकित्सा दल और पुलिस के साथ सहयोग करें.
स्थिति पर कड़ी नजर
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री स्टालिन रविवार को स्वयं करूर पहुंच सकते हैं. प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है और जांच के आदेश जारी किए हैं. इस दर्दनाक हादसे ने राज्य की राजनीति और फिल्म जगत दोनों को झकझोर दिया है.