Winter Carnival : महावीर पब्लिक स्कूल में "विंटर कार्निवल" का आयोजन

Winter Carnival : महावीर पब्लिक स्कूल में "विंटर कार्निवल" का आयोजन

अनन्य सोच। Mahavir Public School: महावीर पब्लिक स्कूल (Mahavir Public School) के प्रांगण में "विंटर कार्निवल" (Winter Carnival) का आयोजन हुआ. समारोह का उद्घाटन बैगपाइप बैंड की मधुर धुनों के साथ नंदकिशोर पहाड़िया (चेयरमैन अक्षय ग्रुप) के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया. संस्थाध्यक्ष उमराव मल संघी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांड्या, मानद् मंत्री सुनील बख्शी, सह सचिव कमल बाबू जैन, कोषाध्यक्ष महेश काला, संयोजक सुदीप ठोलिया, पद्मावती स्कूल संयोजक राजेंद्र बिलाला, विनोद कोटखावदा, मनीष बैद आदि कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा नंदकिशोर पहाड़िया का माल्यार्पण कर, साफा व शॉल पहनाकर स्वागत किया गया. नंदकिशोर पहाड़िया व कार्यकारिणी सदस्यों ने खुले आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर कार्निवल की प्रसन्नता के रंग चहुं ओर बिखेर दिए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कालीचरण सर्राफ भी कार्निवल में शामिल हुए. कार्यक्रम में आर. जे. मोहित ने भी शिरकत की. उन्होंने अपनी शानदार आवाज़  व मनोरंजक सवाल-जवाबों से कार्यक्रम में समा बांध दिया. इस उत्सव में विभिन्न खेलों व खाद्य पदार्थों से संबंधित लगभग 60 स्टॉल्स लगाई गईं. छात्र-छात्राओं ने टावर अप ग्लास, बेगम बादशाह, 7 अप 7 डाउन  आदि अपनी-अपनी स्टॉल्स का प्रतिनिधित्व किया. अभिभावकों व बच्चों के मनोरंजन के लिए कोलंबस, जायंट व्हील आदि विभिन्न प्रकार के झूले भी लगाए गए. मेले में राजस्थानी,पंजाबी,कश्मीरी,गुजराती आदि विभिन्न प्रदेशों के प्रसिद्ध नृत्यों बूमरो बूमरो, ढोलिड़ा,आयो रे रंगीलो मेहमान, शुभ दिन आयो रे जैसे नृत्यों पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रदर्शन किया.

 उमराव मल संघी व सुनील बक्शी ने मेले के महाराजा व महारानी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया. लकी ड्रा कूपन द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक पुरस्कार (प्रथम पुरस्कार डबल डोर रेफ्रिजरेटर, द्वितीय पुरस्कार एल.ई.डी. स्मार्ट स्क्रीन टी.वी. तृतीय पुरस्कार वाशिंग मशीन,चतुर्थ पुरस्कार एयर फ्रायर, पांचवा पुरस्कार 24 लीटर ओ.टी.जी., छठा पुरस्कार साईकिल, सातवां पुरस्कार जूसर मिक्सर,आठवां पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक गीजर आदि ढेरों पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किए गए. सुनील बक्शी ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पधारकर  कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त  किया. कार्यक्रम में लगभग 8-9 हजार लोगों ने भाग लिया.