Anuvrat Writer Award: इकराम राजस्थानी को अणुव्रत लेखक पुरस्कार
Anuvrat Writer Award: तेरापंथ के आचार्य अणुव्रत अनुशास्ता महाश्रमण के सान्निध्य में मिला सम्मान
 
                                Ananya soch: Anuvrat Writer Award
अनन्य सोच। Anuvrat Writer Award: अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी की ओर से मुम्बई के नंदनवन में अणुव्रत आंदोलन के अमृत महोत्सव के अवसर विशेष कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार इकराम राजस्थानी को अणुव्रत लेखक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. संस्थान अध्यक्ष अविनाश नाहर ने बताया कि अपनी रचनाओं के जरिए राष्ट्रहित में अद्वितीय योगदान निभाने और साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करने के लिए इकराम राजस्थानी को इस सम्मान से नवाजा गया है. अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में आयोजित इस समारोह में इकराम राजस्थानी को अभिनन्दन पत्र, स्मृति चिन्ह आदि भेंट किए गए. समारोह में हुए कवि सम्मेलन में इकराम राजस्थानी ने अपनी रचनाएं भी सुनाई.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            