डॉ. रेणु शाही का ‘रंग-साज़' में कलाअभिव्यक्ती" 

डॉ. रेणु शाही का ‘रंग-साज़' में कलाअभिव्यक्ती" 

Ananya soch

अनन्य सोच। उत्तराखंड, देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा ‘रंग-साज़ 2025’  राष्ट्रीय कला शिविर, कला वार्ता एवं प्रदर्शनी का दो दिवसीय अयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देशभर के प्रतिष्ठित कलाकार, फिल्म निर्माता, फोटोग्राफर, मूर्तिकार तथा कला समीक्षक सम्मिलित थे. जहाँ वे अपने अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ विभिन्न कला शैलियों में अपनी सृजनात्मकता को प्रदर्शित किया. 18 और 19 अप्रैल 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में जयपुर, राजस्थान से डॉ. रेणु शाही को आमंत्रित किया गया था. वहा पर कार्यक्रम में डॉ. रेणु से दो चित्रों का डेमो किया जिसमे प्रकृति के सौंदर्य के साथ मंदिरों को चित्रित किया, जो वहा के कला विधार्थियों के लिए प्रेरणादायक रहा. रंगसाज़ का प्रमुख आकर्षण कलाकारों के लिए वहा पर स्वतंत्र सृजन का मंच रहा साथ ही कला वार्ता के तहत कलाकारों और विद्यार्थियों के समक्ष उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किए गए. लाइव डेमोंस्ट्रेशन विधार्थियों में कला निर्माण के विभिन्न तकनीकों को सीखने का मौका भी मिला. विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार पांडेय के साथ अन्य अतिथि कलाकारों में कर्नल भारत भंडारी, मूर्तिकार असुर्वेद, फिल्ममेकर ब्रजनाभ नटराजन, डॉ. रेणु यादव, बलदाऊ वर्मा, अमरेश कुमार, मोहम्मद मोइन, ज़ाकिर हुसैन, ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ. पवनेंद्र तिवारी, कहकशा, समशेर वारसी, श्रद्धा शुक्ला आदि कलाकार भारत के कई शहरों से आकर कार्यकम के गरिमा को बढ़ाने में योगदान दिया.