IAS चंद्रशेखर एस. उपराष्ट्रपति के निजी सचिव नियुक्त

Ananya soch: IAS Chandrasekhar S. appointed Private Secretary to Vice President
अनन्य सोच। IAS Chandrasekhar S: केरल कैडर के 2014 बैच के IAS अधिकारी चंद्रशेखर एस. को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का निजी सचिव नियुक्त किया गया है उन्हें उपराष्ट्रपति सचिवालय में उप सचिव स्तर पर नियुक्त किया गया है. यह जिम्मेदारी उन्हें 28 फरवरी, 2028 तक के लिए सौंपी गई है चंद्रशेखर एस. अपने प्रशासनिक अनुभव और दक्षता के लिए जाने जाते हैं. उनकी नियुक्ति से उपराष्ट्रपति सचिवालय के कामकाज में और अधिक प्रभावी व पारदर्शी कार्यप्रणाली सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई जा रही है.