Karva Chauth festival: करवा चौथ फेस्ट मनाया
 
                                Ananya soch: Karva Chauth festival

अनन्य सोच। Karva Chauth festival: गणगौर महिला क्लब (Gangaur Women Club) ने करवा चौथ फेस्टिवल (Karva Chauth festival) बड़ी धूमधाम से मनाया, जिसमें सभी आयु वर्ग की महिलाओं ने भाग लिया.

महिलाओं ने सोलह सिंगार किया, मेहंदी लगाई, पारंपरिक गीतों का सामूहिक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी. क्लब की अध्यक्ष क्रांति बंधुओ ने बताया कि सभी महिलाओं ने इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए व्रत किया.

सभी महिलाएं बहुत उत्साहित नजर आ रही थी और शाम को चांद को अर्क देखकर पति की पूजा कर व्रत खोला. इस सेलिब्रेशन में लीना, ज्योत्सना, मंजू, सिया, इंदु, कमलेश, लता, रेखा, रूपाली सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            