Swara Madhuri Multimedia LLP: स्वर माधुरी से लोक-संस्कृति को नया सुर, मरु कोकिला सीमा मिश्रा ने दिया लोकसंगीत को वैश्विक स्वर 

Swara Madhuri Multimedia LLP: स्वर माधुरी से लोक-संस्कृति को नया सुर, मरु कोकिला सीमा मिश्रा ने दिया लोकसंगीत को वैश्विक स्वर 

Ananya soch: New tune to folk culture with Swar Madhuri, Maru Kokila Seema Mishra gave global voice to folk music

अनन्य सोच। Swara Madhuri Multimedia LLP: राजस्थान की रेत से उठती लोक-सुरलहरियों ने आज एक नया इतिहास रच दिया, जब मरु कोकिला सीमा मिश्रा ने अपनी संगीत संस्था ‘स्वर माधुरी मल्टीमीडिया एलएलपी’ का भव्य शुभारंभ किया.  राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना डूंगरी के मिनी ऑडिटोरियम–2 में आयोजित इस कार्यक्रम में लोक-संस्कृति, परंपरा और संगीत का सुंदर संगम देखने को मिला. 

कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री उस्ताद डॉ. अहमद हुसैन, उस्ताद डॉ. मोहम्मद हुसैन, पद्मश्री अली मोहम्मद, पद्मश्री गनी मोहम्मद, पद्मश्री राम किशोर छीपा, मुंबई के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट कमल पोद्दार, तथा कथक नृत्यांगना पद्मश्री नलिनी–कमलिनी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं चलकोई फाउंडेशन के अध्यक्ष राजवीर सिंह चलकोई उपस्थित रहे. 

नलिनी–कमलिनी ने कहा, “गुरु हर अंश में बसता है, कलाकार कभी रिटायर नहीं होता। सीमा जी ने संघर्ष से जो मुकाम पाया है, वह प्रेरणादायक है. कलाकार सृजन से कभी विराम नहीं लेता, वह अपनी कला के प्रति सच्चा प्रेमी होता है.”

उस्ताद अहमद हुसैन ने कहा, “पूरी दुनिया में स्वर माधुरी के स्वर गूंजें — यही मेरी दुआ है. सीमा जी की तरह उनकी संस्था भी सुरीली और मिलनसार बने.”
राम किशोर छीपा ने इसे सीमा जी के सपनों की वास्तविक शुरुआत बताया, जबकि अली गनी ने कहा, “जैसे लता मंगेशकर और मेहदी हसन अद्वितीय हैं, वैसे ही राजस्थान में सीमा मिश्रा अपनी अलग पहचान रखती हैं."

कार्यक्रम की शुरुआत सीमा मिश्रा के सुमधुर स्वरों में भक्ति गीतों के ऑडियो–वीडियो के लोकार्पण से हुई, जिसने दर्शकों को राजस्थान की मिट्टी की सुगंध से सराबोर कर दिया. 

अपने उद्बोधन में सीमा मिश्रा ने कहा, “स्वर माधुरी केवल एक संस्था नहीं, बल्कि लोक-संस्कृति की आत्मा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम है। हम लोक कलाकारों को वह सम्मान और मंच देना चाहते हैं, जिसके वे अधिकारी हैं.”

कंपनी निदेशक शिव विनायक शर्मा ने बताया कि ‘स्वर माधुरी मल्टीमीडिया एलएलपी’ लोक-संगीत को आधुनिक तकनीक के माध्यम से वैश्विक स्तर तक ले जाएगी, और संस्था की आय समाजसेवा व लोककल्याण कार्यों में समर्पित की जाएगी. 

इस आयोजन ने स्पष्ट किया कि स्वर माधुरी केवल एक संगीत संस्था नहीं, बल्कि लोकसंस्कृति को नई पीढ़ी से जोड़ने की प्रेरक यात्रा है.