स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय सदन परिसर में संयुक्त निदेशक पवन फौजदार ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया
 
                                अनन्य सोच। स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर के केंद्रीय सदन परिसर विध्याधार में पत्र सूचना कार्यालय के संयुक्त निदेशक पवन फौजदार ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनायें दी. इस अवसर पर फौजदार ने सभी को अपने घर व परिसर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रिय ध्वज लगाने को भी प्रेरित किया. कार्यक्रम में केंद्रीय सदन में स्थित केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों व विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिजनों ने भाग लिया.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            