परंपरा और नवाचार का संगम – शिल्पकार प्रदर्शनी में झलकी राजस्थान की कला

Ananya soch: Craftsman Exhibition showcases the art of Rajasthan
अनन्य सोच। जवाहर कला केंद्र की सुखृति गैलरी में आयोजित तीन दिवसीय “शिल्पकार – ए ग्रुप ऑफ मास्टर आर्टिज़न्स” प्रदर्शनी ने दर्शकों को राजस्थान की कला विरासत और आधुनिकता का अनोखा अनुभव कराया. प्रदर्शनी में ब्लू पॉटरी, मीनाकारी, फड़ चित्रकारी और कुम्हारी कला ने अपनी विशिष्टता से सभी को आकर्षित किया.
ब्लू पॉटरी में शिल्पगुरु गोपाल सैनी ने मिनिएचर पेंटिंग का प्रयोग कर पशु-पक्षी और प्रकृति को जीवंत रूप दिया, जबकि कलाकार मुकेश मीनाकर की मीनाकारी तबला जोड़ी ने जीवन के उतार-चढ़ाव का कलात्मक चित्रण प्रस्तुत किया. प्रकाश जोशी की फड़ चित्रकारी में गंगा अवतरण का दृश्य विशेष आकर्षण रहा। वहीं ईश्वर सिंह का मंगल कलश, जालीदार कारीगरी और आधुनिक स्वरूप में, प्रदर्शनी की शान बना.