World Tourism Day 2025: भारत पर्यटन जयपुर ने मनाया विश्व पर्यटन दिवस 2025

World Tourism Day 2025: भारत पर्यटन जयपुर ने मनाया विश्व पर्यटन दिवस 2025

Ananya soch: World Tourism Day 2025

अनन्य सोच। World Tourism Day 2025 news: India Tourism Jaipur (Ministry of Tourism, Government of India) ने  2025World Tourism Day 2025 धूमधाम से मनाया. United Nations World Tourism Organization (UNWTO) द्वारा घोषित इस वर्ष की थीम “Tourism and Sustainable Change” रही, जिसका उद्देश्य पर्यावरण-संवेदनशील यात्रा को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर राजस्थान के विभिन्न जिलों में जागरूकता बैनर लगाए गए. 25 सितम्बर को एमिटी विश्वविद्यालय, जयपुर के छात्रों ने ग्रामीण स्कूलों में नुक्कड़ नाटक “पर्यटन से परिवर्तन” प्रस्तुत किया. शनिवार को सुबोध पब्लिक स्कूल में युवा पर्यटन क्लब के लिए योग सत्र हुआ. साथ ही, उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.