जयपुर कला महोत्सव 2025 का आज से भव्य आगाज़
जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में जुटेंगे देशभर के 250 से अधिक कलाकार, 5 दिन चलेगा कला का उत्सव
Ananya soch: Jaipur Art Festival 2025 begins with grand celebrations today
अनन्य सोच। Jaipur Art Festival 2025: जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम परिसर में आज से जयपुर कला महोत्सव 2025 का आठवां संस्करण शुरू हो रहा है. 1 से 5 नवम्बर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन राजस्थान सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा करेंगे. इस अवसर पर अल्पना कटेजा, कुलगुरु, राजस्थान विश्वविद्यालय और पवन अरोड़ा, सीईओ एवं मैनेजिंग एडिटर, 1ेज इंडिया मीडिया ग्रुप विशिष्ट अतिथि रहेंगे.
महोत्सव के संयोजक बी.एम. चांदना ने बताया कि यह आयोजन 1ेज इंडिया मीडिया, दृश्यकला विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय और प्रतिभा एजुकेशनल डेवलपमेंट रिसर्च सोसाइटी के सहयोग से हो रहा है. इसमें देशभर से 250 से अधिक कलाकार, पेंटर, स्कल्पटर, डिजाइनर और क्राफ्ट्समैन अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. सभी दर्शकों और प्रतिभागियों के लिए प्रवेश और पंजीकरण निशुल्क रहेगा.
3 नवम्बर को स्पेशल चाइल्ड “सिट एंड ड्रॉ” प्रतियोगिता आयोजित होगी, जबकि सांय 7 बजे विदुषी प्रो. डॉ. मधु भट्ट तैलंग और प्रसिद्ध चित्रकार तीर्थंकर बिस्वास संगीत और चित्रकला की अद्भुत जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे.
महोत्सव में ₹60,000 के नकद पुरस्कारों के साथ तीन दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. ख्यातनाम चित्रकार, कार्टूनिस्ट एवं लेखक चंद्र मोहन विशेष मार्गदर्शन सत्र में युवा कलाकारों को प्रशिक्षित करेंगे.
कला प्रदर्शनियों में 200 फीट कैनवास पेंटिंग, रंगोली मेकिंग, फेस पेंटिंग, पोर्ट्रेट पेंटिंग और मेहंदी प्रतियोगिता जैसे अनेक आयोजन होंगे। अंतिम दिन बनाई गई पेंटिंग्स की ऑक्शन की जाएगी और कलाकारों को बिक्री राशि वहीं प्रदान की जाएगी.
इस महोत्सव में देश के दिग्गज कलाकार जैसे पद्मश्री प्रो. बिमान बिहारी दास, रवी गोस्वामी, सतीष पंडिता, देवेश प्रजापति, दीपशिखा मेहता, मीनाक्षी खींची, और अन्य वरिष्ठ कलाकार अपनी रचनात्मक कृतियों के साथ उपस्थित रहेंगे.
जयपुर कला महोत्सव 2025 कला, सृजन और रचनात्मकता का एक ऐसा उत्सव है जो हर कला प्रेमी को प्रेरणा और आनंद से भर देगा.