फूड लवर्स ने लिया इंटरनेशनल कुजीन का जायका

Ananya soch
अनन्य सोच। पिंकसिटी के Food lovers के लिए सुभाष मार्ग, सी-स्कीम स्थित ब्रयू एंड ब्लूम कैफे खास पेशकश लेकर आया है, जहां इंटरनेशनल क्यूज़ीन न केवल विजिटर्स का टेस्ट बढ़ाएगी, बल्कि विभिन्न प्रकार के मॉक्टेल्स का भी जयपुराइट्स आनंद ले सकते हैं. ब्रयू एंड ब्लूम कैफे में एक्जोटिक फूड फेस्टिवल आयोजित किया गया, जिसमें इन्फ्लूएंसर्स और जयपुर के यंगस्टर्स ने डिशेज को एन्जॉय किया. इस मौके पर कैफे के ओनर अमित सरीन व अंशुल भार्गव, इवेंट कंसल्टेंट गौरव प्रताप सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे.
ब्रयू एंड ब्लूम कैफे के एग्जीक्यूटिव शैफ प्रीतम शर्मा ने बताया कि 26 वर्षों तक नामचीन होटल्स और रेस्टोरेंट में डिशेज बनाने का अनुभव हासिल करने के बाद हमने जयपुर के एलीट फूड लवर्स के लिए स्पेशल तौर पर यहां थाई, मैक्सिकन, जैपनीज डिशेज का मैन्यू रखा है, जिसमें ब्रोकली पीनट सूप, बीटरूट कपेची बुराता, चीज डिमसम, ट्रफल चीज मशरूम क्रीम, विभिन्न वैराइटीज में पिज्जा मेहमानों की पसन्द बने हैं. कॉफी एंजॉय करने के इच्छुक विजिटर्स के लिए ब्रयू एंड ब्लूम कैफे में 15 फ्लेवर्स पेश किए गए हैं.