परिंडा लगाओ अभियान शुरू

Ananya soch: Plant a bird feeder campaign started
अनन्य सोच। लोकमंच मानसरोवर की ओर से शुक्रवार को मानसरोवर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंदा अभियान का शुभारंभ किया गया. लोकमंच अध्यक्ष नीरज पांथरी ने बताया कि कार्यक्रम शुभारंभ डॉक्टर व्रन्दा राव द्वारा किया गया. कार्यक्रम में लोकमंच के सौरव तिवारी आरोग्य भारती संस्था गर्भ संस्कार आयाम प्रांत प्रमुख और अपना यार सवारिया सरकार के अभय अरोड़ा और रामजीलाल आसिवाल भी उपस्थित रहे.