नौ नवम्बर को आयोजित होगा ‘24 कैरेट खरा सोना’ कार्यक्रम

डॉ. प्रकाश छबलानी के निर्देशन में शहर के कलाकार सुनाएंगे पुराने गीत

नौ नवम्बर को आयोजित होगा ‘24 कैरेट खरा सोना’ कार्यक्रम

Ananya soch: 24 Carat Pure Gold programme
​​​​​​​ अनन्य सोच। फिल्मी संगीत के सुनहरे दौर की यादें एक बार फिर जीवंत होने जा रही हैं. जयपुर के महाराणा प्रताप सभागार, विद्याश्रम में रविवार, 9 नवम्बर को शाम 6:15 बजे से संगीतमय कार्यक्रम ‘24 कैरेट खरा सोना’ आयोजित होगा, जिसमें पुराने हिंदी फिल्मी गीतों का मधुर संग्रह प्रस्तुत किया जाएगा. 

कार्यक्रम की परिकल्पना डॉ. प्रकाश छबलानी ने की है, जिन्होंने अपनी 52 वर्षों की संगीतमय यात्रा में अनेक प्रतिभाशाली गायकों के साथ मंच साझा किया है. इस विशेष अवसर पर वे उन्हीं चुनिंदा गायकों को लेकर एक बार फिर दर्शकों के सामने पुरानी यादों का गुलदस्ता लेकर आ रहे हैं. 

इस संगीतमय शाम में प्रो. डॉ. सुमन यादव, दीपक महान, सीमा मिश्रा, संजय रायजादा, सुमंत मुखर्जी, ममता झा, सोनिया बिरला, प्रियंका काला, शशि परनामी, डॉ. बबीता, यशवर्धन सिंह और शुभांगी शर्मा जैसे जाने-माने कलाकार प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम का संगीत संयोजन राजस्थान के प्रसिद्ध संगीतकार रवि टिलवानी की ओर से किया गया है. 

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मभूषण पं. विश्वमोहन भट्ट (ग्रैमी अवार्ड विजेता) करेंगे। मुख्य अतिथि ​​​​​​​त्रिमूर्ति बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के चेयरमैन उदयकांत मिश्रा होंगे। विशिष्ट अतिथियों में देवेंद्र शर्मा (सेवानिवृत्त RAS अधिकारी), प्रो. सुमन यादव (हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका) और दीपक महान (डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर, लेखक, स्तंभकार) शामिल होंगे. 

प्रकाश छबलानी ने बताया कि ‘24 कैरेट खरा सोना’ कार्यक्रम पुराने हिंदी गीतों की मिठास और शास्त्रीय संगीत की गरिमा के संगम का उत्सव होगा. जहां सुर, लय और भावनाओं का खजाना श्रोताओं को एक बार फिर रेट्रो युग में ले जाएगा.