रफ़ी–किशोर–मुकेश–महेंद्र कपूर की यादों में सजेगा सुरों का यादगार सफ़र, 21 दिसंबर को संगीतमय संध्या
Ananya soch
अनन्य सोच। हिंदी फ़िल्म संगीत के स्वर्णिम युग के चार महान पार्श्वगायक—मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार, मुकेश और महेंद्र कपूर—की कालजयी रचनाओं को समर्पित विशेष संगीतमय संध्या “म्यूजिकल मेस्ट्रोज एवसम 4 सम” का आयोजन 21 दिसंबर को जयपुर में किया जाएगा। म्यूज़िक दीवाने के आगामी सीज़न मेलो–3 के अंतर्गत यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम (विद्याश्रम) में शाम 6:15 बजे से प्रारंभ होगा.
आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम में कुल 25 सदाबहार गीत प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें 14 सोलो, 10 युगल गीत और एक विशेष मेडली शामिल है. संपूर्ण प्रस्तुति नौ संगीतकारों के भव्य लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ होगी, जिसका संचालन अजमेर–जयपुर बेस ‘रिदम म्यूज़िकल बैंड’ द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम का मंच संचालन जानी-मानी एंकर चेतना शर्मा करेंगी. संगीत संध्या में राजेश शर्मा, किशोर सरावगी, जय शर्मा और धर्मेन्द्र छाबड़ा प्रमुख रूप से प्रस्तुति देंगे. वहीं महिला गायिकाएँ शिखा माथुर, ममता झा, गीतिका चतुर्वेदी और डॉ. बबीता फगेड़िया अपनी सुमधुर आवाज़ से श्रोताओं को भाव-विभोर करेंगी.