रिलायंस ने 75 साल पुराने ‘SIL’ ब्रांड को नए स्वाद, किफायती दाम और आधुनिक अंदाज़ में किया फिर से लॉन्च

रिलायंस ने 75 साल पुराने ‘SIL’ ब्रांड को नए स्वाद, किफायती दाम और आधुनिक अंदाज़ में किया फिर से लॉन्च

Ananya soch: Reliance has relaunched the 75-year-old 'SIL' brand with new flavors

अनन्य सोच। खाने के शौकीनों के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से बड़ी सौगात सामने आई है। रिलायंस की एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने 75 साल पुराने प्रतिष्ठित फूड ब्रांड SIL को नए अवतार में दोबारा लॉन्च कर दिया है. इस पहल के साथ रिलायंस ने पैकेज्ड फूड सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को और मज़बूत करते हुए SIL को अपना फ्लैगशिप फूड ब्रांड घोषित किया है. 

रीलॉन्च के तहत SIL नूडल्स की नई और किफायती रेंज बाजार में उतारी जा रही है, जिसकी कीमत मात्र ₹5 से शुरू होगी. इस रेंज में मसाला, आटा विद वेजीज़, कोरियन के-फायर और चाउ-चाउ जैसे चार आकर्षक वैरिएंट शामिल हैं। वहीं, SIL केचप असली टमाटरों से तैयार किया गया है, जिसमें किसी भी प्रकार के कृत्रिम रंग या सिंथेटिक सामग्री का उपयोग नहीं किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत मात्र ₹1 रखी गई है, जिससे यह हर वर्ग के उपभोक्ताओं तक आसानी से पहुँच सकेगा. 

इसके अलावा, SIL मिक्स्ड फ्रूट जैम आठ फलों से तैयार किया गया है और इसे 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम पैक में लॉन्च किया जाएगा. ₹22 की शुरुआती कीमत वाले इस जैम में कंपनी ने 22 प्रतिशत अधिक फ्रूट कंटेंट होने का दावा किया है, जो इसे गुणवत्ता और स्वाद दोनों में खास बनाता है. 

RCPL के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केतन मोदी ने कहा कि SIL का रीलॉन्च कंपनी की ग्रोथ जर्नी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. उन्होंने बताया कि SIL के माध्यम से रिलायंस एक ऐसा मजबूत फूड पोर्टफोलियो तैयार करना चाहता है, जो हर घर तक पहुँचे. उनके अनुसार, SIL विरासत, भारतीयता और इनोवेशन का ऐसा संगम है, जो उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले और वैल्यू-ड्रिवन फूड प्रोडक्ट्स प्रदान करेगा.