Ananya soch: Rajdarshan natak
अनन्य सोच, जयपुर। Rajdarshan natak: संस्कृति विभाग तथा रवींद्र मंच द्वारा टैगोर थिएटर योजना के अंतर्गत मार्मिक और सामाजिक नाटक राजदर्शन का मंचन 8 दिसंबर कोकिया जाएगा. मनोज मित्र लिखित एवं कुलदीप शर्मा द्वारा निर्देशित इस नाटक में आदिम मनोवृति को दर्शाता जाएगा. मंच की मैनेजर सोविला माथुर ने बताया कि नाटक का मंचन मंच के मिनी थिएटर में किया जाएगा.