Hariprasad Chaurasia's flute performance: हरिप्रसाद चौरसिया के बांसुरी वादन ने किया मंत्रमुग्ध 

Hariprasad Chaurasia's flute performance: हरिप्रसाद चौरसिया के बांसुरी वादन ने किया मंत्रमुग्ध 

Ananya soch: Hariprasad Chaurasia's flute performance: श्रुति मंडल कला संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में सोलवा रघु सिंह स्मृति समारोह के तहत देश के सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत राग यमन से की और उसके बाद उन्होंने एक बंदिश बजाकर लोगों को मंत्र मुक्त किया और अंत में ओम जय जगदीश हरे की धुन बजाकर पूरे दशकों से तालियां बटोरी.

इनके साथ तबले पर सुप्रसिद्ध तबला वादक पंडित रामकुमार मिश्र ने सरदार संगत करते हुए कृष्ण की बांसुरी के सुरों साकार किया. पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के साथ उनकी शिष्या सुचिस्मिता किरण बिष्ट बांसुरी पर संगत की.